Auto

Maruti Suzuki ला रही है Grand Vitara का 7-सीटर वर्ज़न ,धांसू फीचर्स के साथ नई SUV Alcazar को देगी टक्कर

मारुति सुजुकी इंडिया जल्द ही अपनी पॉपुलर SUV Grand Vitara का 7-सीटर वर्ज़न लॉन्च करने जा रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। यह गाड़ी Nexa डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी और इसे Invicto के नीचे और मौजूदा Grand Vitara के ऊपर पोजिशन किया जाएगा।

यह भी पढ़िए :- दमदार फीचर्स के साथ आया बजट का बाप Moto का धुरन्धर स्मार्टफोन, लुक देख दिल गार्डन -गार्डन

क्या है खास इस नई SUV में?

इस SUV को देखने पर ऐसा नहीं लगता कि ये सिर्फ Grand Vitara का 7-सीटर एडिशन है। रेंडर आर्टिस्ट प्रत्युष राउत ने इसके टेस्टिंग म्यूल्स की स्पाई तस्वीरों के आधार पर कुछ रेंडर तैयार किए हैं, जो Rushlane द्वारा जारी किए गए हैं। इनमें मारुति की डिजाइन फिलॉसफी और नए एलिमेंट्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

Hyundai Alcazar को मिलेगी टक्कर

Hyundai Creta के बाद Grand Vitara C-सेगमेंट में एक पॉपुलर SUV बन चुकी है। अब इसका 7-सीटर वर्ज़न Hyundai Alcazar और Kia की आने वाली प्रीमियम MPV से टक्कर लेगा।

इंजन और फीचर्स

  • यह SUV 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आएगा।
  • साथ ही, इसमें 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और eCVT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • FWD और AWD दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे।

यह भी पढ़िए :- पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा 200MP कैमरे वाला Redmi का झन्नाटेदार स्मार्टफोन, शानदार डिजाइन में डिजिटल फीचर्स

डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी

  • साइड प्रोफाइल 5-सीटर जैसी ही रहेगी, लेकिन इसमें दो एक्स्ट्रा सीट्स होंगी।
  • नया अलॉय व्हील डिजाइन, कॉन्वेंशनल हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड LED DRLs होंगे।
  • कॉर्नरिंग फंक्शन वाले फॉग लैंप्स, सिल्वर रूफ रेल्स, क्रोम डोर हैंडल्स, UV कट ग्लास और कनेक्टेड टेल लाइट्स जैसे प्रीमियम एलिमेंट्स मिलेंगे।
  • पहली बार मारुति किसी गाड़ी में Level-2 ADAS फीचर्स दे सकती है।

जल्द ही लॉन्च होने वाली ये 7-सीटर Grand Vitara, फैमिली कार खरीदने वालों के लिए जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *