Pulsar की लंका लगा देगी TVS की मिनी Apache, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे माइलेज। TVS मोटर्स एक ऐसी कंपनी है जो जानी जाती है अपनी स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए. वो लगातार अपने ग्राहकों को मार्केट में एक से बढ़कर एक स्पोर्टी बाइक्स देती रहती है. कुछ समय पहले ही TVS मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू स्पोर्टी लुक वाली बाइक TVS रेडर 125 को पेश किया था जिसे लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अगर आप भी एक किफायती स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. तो चलिए जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में…
TVS रेडर 125 बाइक के खास फीचर्स
TVS रेडर 125 में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कॉल और एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और ऐप बेस्ड जैसी कई खासियतें मिल रही हैं. साथ ही फ्यूल टैंक के पास एक चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है ताकि राइडर अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सके.
TVS रेडर 125 बाइक का स्पोर्टी लुक
अब बात करते हैं TVS रेडर 125 के स्पोर्टी लुक की. इस दमदार बाइक में काफी मस्कुलर लुक वाला फ्यूल टैंक दिया गया है जो इस बाइक को और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाता है. वहीं आगे की तरफ इसमें एक एंगुलर फुल एलईडी हेडलैंप के साथ क्रॉस-स्टाइल एलईडी डीआरएल मौजूद है.
TVS रेडर 125 बाइक की आरामदायक सीट
TVS रेडर 125 में मिलने वाली आरामदायक सीट की बात करें तो इसमें स्पोर्टी लुक के लिए स्प्लिट सीट्स दी गई हैं जो काफी आरामदायक भी हैं और इस बाइक में एक अपराइट राइडिंग पोजीशन भी है.
TVS रेडर 125 बाइक का दमदार इंजन
अब आते हैं TVS रेडर 125 में मिलने वाले दमदार इंजन पर. आपको बता दें कि इसमें आपको एक बहुत ही दमदार इंजन मिलता है जो पक्की और कच्ची दोनों तरह की सड़कों पर चलने में सक्षम है. इस बाइक में इंजन के रूप में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.38 PS की मैक्सिमम पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक के दमदार इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
TVS रेडर 125 बाइक की माइलेज
अब बात करते हैं TVS रेडर 125 की माइलेज की. इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक का दमदार इंजन 67 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है और अगर हम इस बाइक में हाई स्पीड और राइडिंग मोड की बात करें तो आप इस टू-व्हीलर को इको मोड में करीब 94 किलोमीटर प्रति घंटा और पावर मोड में करीब 104 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चला सकते हैं.