बारिश के मौसम में बाइक की फ्यूल टैंक में चला जाता है पानी तो जाने इससे बचने का तरीका

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us
बारिश के मौसम में बाइक की फ्यूल टैंक में चला जाता है पानी तो जाने इससे बचने का तरीका

बारिश के मौसम में बाइक की फ्यूल टैंक में चला जाता है पानी तो जाने इससे बचने का तरीका, बारिश दिखने में जितनी अच्छी लगती है उतनी ही खतरनाक होती है। अक्सर बारिश में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट की खबरे सामने आती है। बारिश की वजह से गाड़ियों में पानी खुस जाता है जिससे गाड़ी ख़राब हो जाती है। आये दिन गाड़ियों में पानी जाने से बंद होने की कई सारी शिकायते आते रहती है। इसी से बचने के लिए हम कुछ उपाए आपके लिए लेकर आये है। आइये देखते है…

ये भी पढ़े- Hero लेकर आया स्पोर्ट्स बाइक का नया किंग! लुक और फीचर्स में Apache-Pulsar का भी बाप

बारिश में बाइक की फ्यूल टैंक में चला जाता है पानी

अक्सर लोगों की बाइक के साइलेंसर और फ्यूल टैंक में भी पानी चला जाता है। फ्यूल टैंक में पानी जाने से कई सारी परेशानियाँ खड़ी हो जाती है, जिसकी वजह से आपको भारी नुकसान हो जाता है। हम आपके लिए इससे बचने के लिए कुछ टिप्स लेकर आये है। आइये देखते है…

फ्यूल टैंक में पानी जाने से क्या होता है?

फ्यूल टैंक के द्वारा इंजन में पानी चला जाता है जिसके कारण गाड़ी चालू होने में समय लगाती है और इसके कारण इंजन में मौजूद पिस्टन रिंग को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। जिससे परफॉर्मेंस में भी काफी ज्यादा कमी आती है और आपकी बाइक माइलेज भी काम देने लगती है।

ये भी पढ़े- Ertiga की जुड़वाँ बहन लगती है Maruti की ये लक्ज़री 7-सीटर कार, माइलेज और फीचर्स में भी No.1

बारिश के सीजन में अपनी बाइक को सुरक्षित रखने के कुछ खास टिप्स

  • अपनी बाइक को हमेशा ढककर रखें, ताकि बारिश का पानी सीधे पेट्रोल टैंक में न जा सके।
  • अपनी बाइक को पानी से भरे हुए गड्ढों से बचाएं।
  • अपनी बाइक को नियमित रूप से सर्विस करवाएं, ताकि पेट्रोल टैंक और अन्य महत्वपूर्ण भागों में कोई खराबी न हो।
  • अगर आपको लगता है कि आपके बाइक के पेट्रोल टैंक में पानी गया है, तो तुरंत अपनी बाइक को मैकेनिक के पास ले जाएं।

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment