Ertiga की जुड़वाँ बहन लगती है Maruti की ये लक्ज़री 7-सीटर कार, माइलेज और फीचर्स में भी No.1

By Deepak

Published on:

Follow Us
Ertiga की जुड़वाँ बहन लगती है Maruti की ये लक्ज़री 7-सीटर कार, माइलेज और फीचर्स में भी No.1

Ertiga की जुड़वाँ बहन लगती है Maruti की ये लक्ज़री 7-सीटर कार, माइलेज और फीचर्स में भी No.1, भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की कारों को हमेशा से काफी पसंद किया गया है. ये कारें दिखने में जितनी शानदार होती हैं, उतनी ही मजबूत भी. ऐसी ही एक कार है Maruti Suzuki XL6, जिसने हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर दी है. ये कार अपने शानदार लुक और फीचर्स के चलते लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. साथ ही इसकी इंजन क्षमता भी काफी दमदार है. तो चलिए, इस कार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.

ये भी पढ़े- 7 लाख के बजट वाली लक्ज़री SUV! K!ller लुक और कमाल के फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज

धांसू इंजन मिलता है Maruti Suzuki XL6 में….

Maruti Suzuki XL6 के इंजन क्षमता की बात करे तो इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि CNG किट के साथ आती है। जो कि 86.63 से 101.64 PS की अधिकतम पावर और 136.8 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और CNG में सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है.

आधुनिक फीचर्स का कुंड है Maruti Suzuki XL6 में…

Maruti Suzuki XL6 एक स्मार्ट फीचर्स लेस लेस कार है जिसमे आपको 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6-स्पीकर सिस्टम जिसे आर्कमिस द्वारा ट्यून किया गया है, इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर्स, हवादार फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग और हाइट एडजस्टेबल सीट जैसे कई सारे लाजवाब फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े – XUV700 & Tata Harrier की बत्ती बुझाने Renault ला रहा है Duster का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल

माइलेज भी है बमभाट-

Maruti Suzuki XL6 के माइलेज की बात करें तो यह कार मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में 20.97 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट में 20.27 किमी/लीटर का माइलेज देती है. वहीं, इसके मैनुअल CNG किट के साथ आपको 26 किमी/लीटर तक का शानदार माइलेज मिल जाता है.

कीमत भी है काफी कम….

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki XL6 की शुरुआती कीमत सिर्फ 11.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे है।

Leave a Comment