Hero लेकर आया स्पोर्ट्स बाइक का नया किंग! लुक और फीचर्स में Apache-Pulsar का भी बाप

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us
Hero लेकर आया स्पोर्ट्स बाइक का नया किंग! लुक और फीचर्स में Apache-Pulsar का भी बाप

Hero लेकर आया स्पोर्ट्स बाइक का नया किंग! लुक और फीचर्स में Apache-Pulsar का भी बाप, आज के समय शहरो में ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण लोग दो पहिया वाहन की ओर रुख कर रहे है। आजकल के लोगो में बाइक्स खरीदने की सोच लगभग बदल सी गयी है। अब वह अच्छी दिखने वाली गाड़ी के साथ पावर वाली गाड़िया लेना पसंद कर रहे है। ऐसे में Hero लेकर एक 160cc में धांसू बाइक। आइये जानते है विस्तार से..

Hero Xtreme 160R हुई लांच

Hero मोटोकॉर्प ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई मोटरसाइकिल Hero Xtreme 160R को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. जिसमे आपको ऑयल कूलिंग सिस्टम के अलावा प्रीमियम LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसे युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि नई Xtreme 160R अपने सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़े- Ertiga की जुड़वाँ बहन लगती है Maruti की ये लक्ज़री 7-सीटर कार, माइलेज और फीचर्स में भी No.1

बेहद पावरफुल है Hero Xtreme 160R का इंजन

Hero Xtreme 160R के इंजन पावर और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 163 सीसी की क्षमता वाला सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 16.6 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. स इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Hero Xtreme 160R के डाइमेंशन्स

Hero Xtreme 160R के डाइमेंशन्स की बात करे तो इसकी लंबाई 2029 मिमी – चौड़ाई 793 मिमी – ऊंचाई 1052 मिमी- व्हीलबेस 1333 मिमी दी गई है। इसके अलावा इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी के साथ में सीट की ऊंचाई 795 मिमी दी गई है। इस बाइक में 12 लीटर क्षमता वाला फ्यूूल टैंक दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 146 किग्रा है।

ये भी पढ़े- Bajaj की नई रेट्रो बाइक ने मचाया मार्केट में तहलका! हर मामले में TVS Apache को दे रही टक्कर

Hero Xtreme 160R में दिए गए है मॉडर्न फीचर्स

Hero Xtreme 160R में मॉडर्न ज़माने के हिसाब से तैयार फीचर्स दिए गए है जिसमे डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फुली डिजिटल रिवर्स LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्रैग रेस टाइम, स्पीडोमीटर, बाइक के आगे और पीछे 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा आगे की तरफ 276 मिमी और पीछे की तरफ 220 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है.

Hero Xtreme 160R की कीमत और कलर

इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को नए रंग में पेश किया है जिसे केवलार ब्राउन नाम दिया गया है. ब्लैक और ब्रांज का कलर कॉम्बिनेशन इस बाइक को और खूबसूरत बनाता है.

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment