Business

कम समय में करोड़पति बना देगा ये पैसा उगलने वाला पेड़, एक बार लगा दो और देख लो तमाशा

अगर आप पारंपरिक खेती से हटकर कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे सालों-साल कमाई होती रहे, तो पलाश का पेड़ आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। इसे लोग “मनी ट्री” भी कहते हैं, क्योंकि इसकी जड़ से लेकर फूल तक बिकते हैं, और एक बार लगाने के बाद 30 साल तक लगातार कमाई होती है।

यह भी पढ़िए :- 5000mAh बैटरी और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लेकर आया Infinix का भर्राटेदार स्मार्टफोन, मिल रहे खचाखच फीचर्स

ये है असली मनी ट्री – पलाश का पेड़

पलाश का पेड़ ना सिर्फ खूबसूरत होता है, बल्कि बहुत ही फायदेमंद भी है। इसके फूल, पत्ते, लकड़ी, गोंद, बीज और छाल – सब कुछ बिकता है। उत्तर प्रदेश का यह राजकीय फूल भी है, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।

आजकल इसकी खेती बहुत कम किसान कर रहे हैं, इसलिए बाजार में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और कंपटीशन कम है। यूपी के बांदा, चित्रकूट, महोबा, मानिकपुर और एमपी के बुंदेलखंड इलाके में कुछ किसान पलाश की खेती से लाखों कमा रहे हैं।

जड़ से फूल तक बिकता है सब कुछ

पलाश के फूलों से प्राकृतिक रंग बनाए जाते हैं, बीजों और छाल से आयुर्वेदिक दवाइयां, और गोंद से हड्डियों को मजबूत करने वाले नुस्खे बनाए जाते हैं। इसकी लकड़ी और पत्तियां भी बिकती हैं।

घरेलू नुस्खों में इसका इस्तेमाल नाक या पेशाब से खून बहने पर किया जाता है। इसके गोंद को आंवला रस या मिश्री वाले दूध में मिलाकर हड्डियों के इलाज में भी दिया जाता है।

यह भी पढ़िए :- अब बिजली से दौड़ेगी Honda Activa Electric, वही पुराना अंदाज़ दमदार इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस देखे कीमत

कितनी लगेगी लागत और कितनी होगी कमाई

अगर आप 1 एकड़ में पलाश के पेड़ लगाते हैं, तो लगभग ₹50,000 की शुरुआती लागत आ सकती है। लेकिन एक बार पेड़ लग जाने के बाद, 3-4 साल में फूल आने लगते हैं, और फिर 30 साल तक इसकी हर चीज से कमाई होती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *