Iphone को पलटाने आ रहा Motorola का जबरा स्मार्टफोन, फीचर्स हुए लीक जाने पुरे डिटेल

आजकल Motorola अपनी Razr 60 सीरीज पे काम कर रही है, जिसमें दो फ़ोन आ सकते हैं – Motorola Razr 60 और Motorola Razr 60 Ultra। इन दोनों फ़ोन के बारे में खबरें लगातार आ रही हैं। अभी ताज़ा खबर ये है कि Razr 60 फ़ोन TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा है, जहाँ इसके लगभग सारे फीचर्स लीक हो गए हैं। चलो देखते हैं इस फ़ोन में क्या खास होने वाला है।
यह भी पढ़िए :- iphone की गिल्लियां बिखेर देगा Samsung का फ्लिप स्मार्टफोंन, शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ धांसू डिस्प्ले
Motorola Razr 60 के संभावित फीचर्स:
डिस्प्ले: TENAA लिस्टिंग के हिसाब से, Motorola Razr 60 में 3.63 इंच का कवर OLED स्क्रीन हो सकता है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1056 x 1056 पिक्सल होगा। और अंदर की तरफ 6.9 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका फुल HD+ रेज़ोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल हो सकता है।
प्रोसेसर: TENAA लिस्टिंग में ये भी पता चला है कि Motorola Razr 60 में 2.75GHz क्लॉक स्पीड वाला चिपसेट होगा, जो शायद Dimensity 7400x हो सकता है। ये प्रोसेसर फ़ोन को एकदम मक्खन जैसा चलाएगा।
RAM और स्टोरेज: चीन में ये फ़ोन अलग-अलग RAM ऑप्शन में आ सकता है – 8GB, 12GB, 16GB और 18GB। वहीं स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB, 512GB और 1TB के ऑप्शन मिल सकते हैं। मतलब स्टोरेज की तो कोई कमी नहीं होने वाली।
कैमरा: Motorola Razr 60 में सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। और पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होगा। ये भी पता चला है कि फ़ोन 3x ऑप्टिकल ज़ूम को भी सपोर्ट करेगा, जिससे दूर की फोटो भी एकदम क्लियर आएंगी।
बैटरी: खबरों के मुताबिक, इस फ़ोन में 4,500mAh की बैटरी हो सकती है। हालाँकि, TENAA लिस्टिंग में 1,090mAh + 3,815mAh की डुअल-सेल बैटरी दिखाई गई है, जिसकी टोटल कैपेसिटी लगभग 4,275mAh हो सकती है। ये फ़ोन 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
सिक्योरिटी: सिक्योरिटी के लिए फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, जो आजकल काफी कॉमन है और इस्तेमाल करने में आसान होता है।
यह भी पढ़िए :- मॉडर्न राइडर्स के लिए हाई-टेक फीचर्स के साथ आयी Bajaj की झन्नाट बाइक, किफायती कीमत में दन्न माइलेज
डाइमेंशन और वज़न: लीक के अनुसार, इस फ़ोन का साइज 171.3 x 73.99 x 7.25 mm और वज़न 188 ग्राम हो सकता है। फोल्ड होने के बाद ये और भी कॉम्पैक्ट लगेगा।
आखिर में, पिछली बार के लॉन्च पैटर्न को देखें तो ऐसा लग रहा है कि Motorola Razr 60 पहले चीन में लॉन्च होगा। उसके बाद इसे दूसरे मार्केट्स में भी लाया जा सकता है। अभी इंडिया में Motorola Razr 50 लगभग ₹54,950 में बिक रहा है। तो देखते हैं नया मॉडल कब तक इंडिया में आता है और इसकी कीमत क्या होती है।