तातेजी का अधूरा सपना नाती करेगा पूरा, आ रही Yamaha की फाडू डुगडुगी, दबंग लुक धाकड़ इंजन

कुछ साल पहले Yamaha कंपनी ने एक ऐसी बाइक लॉन्च की थी जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी – और वो थी Yamaha RX 100। उस वक्त ये बाइक इतनी ज़बरदस्त पसंद की गई थी कि इसकी डिमांड देखते ही बनती थी। लेकिन कुछ कारणों से इसका प्रोडक्शन रोक दिया गया। तभी से लोग इस बाइक की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। भारत में RX 100 की दीवानगी आज भी कायम है। अब एक बार फिर ये ‘लिजेंड’ बाइक जल्द ही लौटने वाली है!
यह भी पढ़िए :- इलेक्ट्रिक मार्केट का क्रेज लूटने आयी Kia की चमकदार SUV, किफायती कीमत में लच्छेदार फीचर्स
Yamaha RX 100 के संभावित फीचर्स
RX 100 इस बार नए ज़माने के हिसाब से काफी मॉडर्न फीचर्स के साथ आ सकती है। इसमें आपको मिलने वाले हैं:
- डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और टेकोमीटर
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर
- मोबाइल कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट
- यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- डुअल चैनल ABS
- कंफर्टेबल सीट और पिलियन फुटरेस्ट
यानि पुराने लुक के साथ मिलेगा नया तड़का!
RX 100 का दमदार परफॉर्मेंस
बात करें इंजन की, तो इसमें मिल सकता है 98 सीसी का पेट्रोल इंजन जो करीब 8 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देगा। साथ में मिलेगा 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स। माइलेज की बात करें तो ये बाइक 45 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़िए :- Maruti Suzuki ला रही है Grand Vitara का 7-सीटर वर्ज़न ,धांसू फीचर्स के साथ नई SUV Alcazar को देगी टक्कर
लॉन्च और कीमत की उम्मीद
RX 100 की कीमत भारतीय बाज़ार में ₹1.20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। उम्मीद है कि इसे साल 2025 के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।