मारुति ने Fronx SUV के दो नए वेरिएंट्स को किया लॉन्‍च

Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है 

हाल में ही Fronx एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है 

कंपनी की ओर से DELTA+ (O) 1.2L 5MT ESP और DELTA+ (O) 1.2L AGS ESP को लॉन्‍च है।

इन दोनों वेरिएंट्स में कंपनी की ओर से 1197 सीसी का ड्यूलजेट ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है

5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.8 किलोमीटर का एवरेज मिलता है 

वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.93 लाख रुपये रखी गई है 

1.2L AGS ESP वेरिएंट को 9.43 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है