नए एडिशन के साथ लांच हुई Kia Seltos 2024 कार

इसे भारत में हाल फ़िलहाल में लॉन्च किया है

कंपनी द्वारा अपनी इस कार को 10.90 लख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है 

अधिकतम कीमत लगभग 20.35 लाख बताई जा रही है 

Kia Seltos 2024 कार मै 1.5 लीटर का इंजन विकल्प उपलब्ध मिल जाता है 

यह कार 144 Nm का टॉर्क और 157.81 bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है 

इसका माइलेज भी लगभग 24 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है 

कंपनी द्वारा नोज ग्रिल और LED DRLs , प्रोजेक्टर हैंडलैप भी दिए गए है