नई Hero Hunk को कंपनी द्वारा जल्द लॉन्च किया जा सकता है

हीरो मोटोकॉर्प अपनी Hero Hunk 150R के साथ दशकों से राज कर रही है 

Hero Hunk 150R को अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है 

इसमें आपको नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी मिलते है

डिजिटल स्पीड मीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर  भी मिलेगा

इस बाइक में 149.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन लगाया गया है 

इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और 12.4 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है 

इसकी कीमत 86000 रुपये रखी जा सकती है