Business

इस बिज़नेस की कमाई देख ससुर जी भी करेंगे नाज,आज से ही करो शुरू,आएगा पैसो का तूफ़ान

पानी और पैसा दोनों इंसान के लिए बहुत जरूरी हैं। पानी के बिना ज़िंदगी का गुज़ारा नामुमकिन है। आजकल साफ पानी की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। बरसात के दिनों में तो कई बार नल का पानी भी गंदा आ जाता है। ऐसे में हर कोई साफ और प्योर पानी पीना पसंद करता है। इसी वजह से भारत में बोतलबंद पानी का बिज़नेस हर साल करीब 20% की रफ्तार से बढ़ रहा है। 1 लीटर पानी की बोतल का मार्केट शेयर 75% है। आप भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़िए :- नए ज़माने में हुड़दंग मचाने आयी Toyota की चमचमाती SUV, शानदार फीचर्स और लग्जरी लुक से नेतानगरी की रानी

मिनरल वाटर प्लांट कैसे लगाएं?

मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए सबसे पहले ऐसी जगह चुनें जहाँ पानी का TDS लेवल ज्यादा न हो। फिर प्रशासन से लाइसेंस और ISI नंबर लेना पड़ेगा। आजकल कई कंपनियां कमर्शियल RO प्लांट बना रही हैं, जिनकी कीमत ₹50,000 से ₹2 लाख तक होती है। साथ ही कम से कम 100 जार (20 लीटर के) खरीदने होंगे, जिस पर कुल मिलाकर ₹4-5 लाख का खर्च आ सकता है। बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। अगर आपका प्लांट एक घंटे में 1000 लीटर पानी तैयार करता है, तो हर महीने आराम से ₹30,000 से ₹50,000 तक कमाई हो सकती है।

शुरुआत कैसे करें?

मिनरल वाटर बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले एक कंपनी रजिस्टर करवाएं। कंपनी का PAN नंबर और GST नंबर बनवाएं। प्लांट सेटअप के लिए कम से कम 1000 से 1500 स्क्वायर फीट जगह चाहिए, ताकि बोरिंग, RO, चिलर मशीन और स्टोरेज टैंक वगैरह अच्छे से लग सकें।

यह भी पढ़िए :- Iphone की कुंडली में दोष बनने आया Samsung का लाजवाब लुक स्मार्टफोन, शानदार कैमरा और परफॉर्मेंस का बाप

कमाई का गणित

अगर आपके पास 150 रेगुलर कस्टमर हैं और हर दिन एक जार सप्लाई होता है, और प्रति जार ₹25 मिलते हैं, तो महीने का टर्नओवर ₹1,12,500 हो जाएगा। सैलरी, किराया, बिजली, डीज़ल जैसे खर्चे काटने के बाद भी हर महीने ₹15,000 से ₹20,000 तक का फायदा आराम से हो सकता है। जैसे-जैसे ग्राहक बढ़ेंगे, वैसे-वैसे कमाई भी बढ़ती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *