128GB स्टोरेज और दमदार कैमरे के साथ कम कीमत में लांच हुआ Vivo Y100 5G smartphone

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us
128GB स्टोरेज और दमदार कैमरे के साथ कम कीमत में लांच हुआ Vivo Y100 5G smartphone

128GB स्टोरेज और दमदार कैमरे के साथ कम कीमत में लांच हुआ Vivo Y100 5G smartphone, आये दी मार्केट में वीवो कंपनी का phone भी कम रेंज कीमत और जबरदस्त फीचर्स के साथ लेते हो तो आपके सामने एक ऐसा smartphone लेकर आए जो कम रेंज के साथ शानदार फीचर्स और बेहतरीन क्वालिटी देता है।

ये भी पढ़े- OMG! लक्ज़री कैमरा के साथ Vivo ने लांच किया 3D Curved डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में बम फीचर्स

New Vivo Y100 5G smartphone- Specifications

  • Display: इस फ़ोन में 6.8 इंच की HD AMOLED display दी गई है जो कि 120 Hz का रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इस डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • Processor & OS: इस फ़ोन में बेहतर गेमिंग के लिए Mediatek Dimensity 900 वाला धांसू प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह फ़ोन एंड्राइड-13 पर बेस्ड OS पर काम करता है।
  • Camera: इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64MP (OIS) प्राइमरी कैमरा के साथ में 2MP-2MP के दो कैमरा ऑप्शन दिए गए है। इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • Battery & Features: इस फ़ोन में लंबी बैटरी बैकअप के लिए 4500 mAh की धांसू बैटरी दी गई है जो कि 44W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 5G कनेक्टिविटी, Bluetooth Version v5.2, Wi-Fi Version Supports 2.4 GHz and 5 GHz दिए गए है।
  • Price: इस फ़ोन के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 20 हजार के आसपास रखी है। फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। जिससे आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते है।

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment