KTM पर भारी पड़ रही TVS की धांसू Apache! न्यू लुक और डिज़ाइन के साथ आधुनिक फीचर्स भी…

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us

KTM पर भारी पड़ रही TVS की धांसू Apache! न्यू लुक और डिज़ाइन के साथ आधुनिक फीचर्स भी…, TVS मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों पर ग्राहक आँख बंद कर भरोसा करती है यदि आप भी कोई स्पोर्टी बाइक खरीदने का सोच रहे हो तो नई TVS Apache RTR 160 आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस बाइक के ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में…

ये भी पढ़े- Creta के वांदे लगा देगी Maruti की ये लक्ज़री SUV! पैसा वसूल माइलेज और झन्नाट फीचर्स के साथ देखे कीमत

TVS Apache RTR 160- फीचर्स

TVS Apache RTR 160 के ब्रांडेड फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में फीचर्स के तौर पर सिंगल चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग टैकोमीटर, एनालॉग व डिजिटल कंसोल, पास स्विच, क्लॉक, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।

ये भी पढ़े– Apache की पुर्जे-पुर्जे ढीले कर देगी Honda की ये धांसू बाइक! शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत और फीचर्स

TVS Apache RTR 160- इंजन पावर और माइलेज

TVS Apache RTR 160 के दमदार इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको इस बाइक में 159.7 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8400 आरपीएम पर 15.53 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और वही ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 47 केएमपीएल माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Apache RTR 160- कीमत

TVS Apache RTR 160 की कीमत के बारे में बात की जाए तो अपाचे आरटीआर 160 की कीमत 98,050 रुपए से शुरू होती है जो 1.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस बाइक का मुकाबला bajaj pulsar 150 से होता है।

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment