इलेक्ट्रिक कारों की शहजादी निकली Tata की ये धांसू SUV! 315km रेंज ढेर सारे फीचर्स के साथ

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us
इलेक्ट्रिक कारों की शहजादी निकली Tata की ये धांसू SUV! 315km रेंज ढेर सारे फीचर्स के साथ

इलेक्ट्रिक कारों की शहजादी निकली Tata की ये धांसू SUV! 315km रेंज ढेर सारे फीचर्स के साथ, भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी मांग को ध्यान में रखते हुए देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata मोटर्स जल्द ही देश में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार Tata पंच इलेक्ट्रिक को पेश करने वाली है. ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर Tata पंच इलेक्ट्रिक कार को काफी दमदार फीचर्स से लैस किया जाएगा.

ये भी पढ़े- Mahindra की नई लक्ज़री SUV ने मारी धाकड़ एंट्री! लुक और फीचर्स देख उड़े Tata-Maruti के होश

Tata Punch EV है स्मार्ट फीचर्स से लेस…

Tata Punch EV में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 10.25″ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रोम रिम वाले एयर कंडीशनिंग वेंट्स, टच-सेंसिटिव एयर कंडीशनिंग कंट्रोल, टाटा की नई इल्यूमिनेटेड टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर, हारमन ऑडियो सिस्टम, एलईडी फॉग लाइट्स विद कॉर्नरिंग फंक्शन, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, वॉयस स्लाइडिंग सनरूफ और आर्केड.ईवी ऐप के जरिए कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिल रहे है।

ये भी पढ़े- ये है दुनिया की पहली CNG बाइक! जो देती है महज 400 रूपये में 330km की रेंज, कीमत मात्र इतनी सी…

Tata Punch EV में मिल रही है तगड़ी बैटरी पावर

  • Tata Punch EV सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV रहने वाली है क्योंकि इसमें आपको ड्यूल बैटरी विकल्प दिए गए है जिसमे पहली स्टैंडर्ड 25 kWh की बैटरी दी गई है जो कि 60 kW की मोटर के साथ मिलकर 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बैटरी आपको सिंगल चार्ज पर 315 किमी की रेंज देगी।
  • Tata Punch EV के दूसरे विकल्प में आपको 35 kWh की लॉन्ग रेंज बैटरी भी दी जाएगी. जो 90 kW की ज्यादा पावरफुल मोटर के साथ आती है. जो 190 Nm का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगी. ये कार भी आपको इस बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में लगभग 421 किमी की रेंज देगी. ये कार महज 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इस कार की अधिकतम रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा है.

Tata Punch EV की कितनी है कीमत?

Tata Punch EV बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 10.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 15.49 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment