चमचमाते लुक के साथ ग्राहकों को दीवाना बना रहा Realme का ये धांसू स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स

By Deepak

Published on:

Follow Us
चमचमाते लुक के साथ ग्राहकों को दीवाना बना रहा Realme का ये धांसू स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स

चमचमाते लुक के साथ ग्राहकों को दीवाना बना रहा Realme का ये धांसू स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स, Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने आकर्षक लुक स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है जिसके स्मार्टफोन को लोग खूब पसंद करते है हाल ही में कुछ समय पहले Realme कंपनी ने अपना शानदार फ़ोन Realme C35 स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े- OnePlus की धज्जियाँ उड़ा रहा Vivo का ये जोरदार स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ देखे कीमत

Realme C35 Smartphone- Specifications

Realme C35 Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको 6.6 inches की फुल HD IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि 60 Hz Refresh Rate पर काम करती है। इस फ़ोन में आपको Octa Core Unisoc Tiger T616 (12 nm) का तगड़ा प्रोसेसरदेखने को मिल जाता है। यह फ़ोन Android 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है।

Realme C35 Smartphone- Camera

Realme C35 Smartphone की धांसू कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे आपको 50 MP का मुख्य कैमरा के साथ में 2 MP का सेकंड्री कैमरा और ही 0.03 MP का डेफ्त सेंसर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें सुंदर सी सेल्फी लेने के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े- Infinix ला रहा है iPhone 15 Pro की तरह दिखने वाला सस्ता स्मार्टफोन! 108MP कैमरा के साथ जाने कब होगा लांच?

Realme C35 Smartphone- Battery

Realme C35 Smartphone की बैटरी पावर और फीचर्स की बे करे तो इसमें 5000mAh की लि–पो नॉन रिमोवेबल तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है,इसके साथ में 18W Fast Charging सपोर्ट दिया गया है जो इस फ़ोन को मिनटों में फूल चार्ज कर देता है।

Realme C35 Smartphone- Price

Realme C35 Smartphone की कीमत की बात करे तो इसके 4 GB RAM +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹10,999 रुपये और इसके 6 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹11,999 रूपये रखी है। इसमे आपको आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिलता है।

Leave a Comment