Auto

TATA को धुनक देगी Maruti की न्यू 7 सीटर कार, हर सेगमेंट में पकड़, लेकिन वैन में बादशाहत

भारत की सड़कों पर अगर किसी कार कंपनी का सबसे ज्यादा बोलबाला है, तो वो है मारुति सुज़ुकी। चाहे गांव हो या शहर, इसके शोरूम हर जगह आसानी से मिल जाते हैं। इसकी कारों की कम कीमत और कम मेंटेनेंस कॉस्ट ने इसे आम लोगों की पहली पसंद बना दिया है।

यह भी पढ़िए :- Maruti Suzuki ला रही है Grand Vitara का 7-सीटर वर्ज़न ,धांसू फीचर्स के साथ नई SUV Alcazar को देगी टक्कर

हर सेगमेंट में पकड़, लेकिन वैन में बादशाहत!

Maruti Suzuki हर सेगमेंट – सेडान, हैचबैक, SUV, MPV – में अपनी पकड़ बनाए हुए है। लेकिन वैन सेगमेंट की बात करें तो यहां ये कंपनी अकेले ही राज कर रही है। मार्केट के आंकड़ों पर नजर डालें तो मारुति की वैन का 94% मार्केट शेयर है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Maruti Suzuki Eeco ने मचाया तहलका

इस सेगमेंट में मारुति ईको का नाम सबसे ऊपर है। यह कार लगातार बिकती जा रही है और नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर AC कार बन चुकी है। अभी तक इस गाड़ी की 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

  • 2010 से 2018 के बीच 5 लाख यूनिट्स बिकीं।
  • लेकिन 2018 से 2021 के बीच अगली 5 लाख यूनिट्स बिक गईं।

तेजी से बिकने की वजह से ईको अब टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार्स में आ गई है और Tata Punch व Hyundai Creta को भी पीछे छोड़ दिया है।

सिर्फ 5.25 लाख में शानदार गाड़ी!

मारुति ईको की शुरुआती कीमत ₹5.25 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें कंपनी ने नए इंटीरियर और एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसमें 1.2 लीटर का K-Series डुअल-जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़िए :- लफड़ेबाज छोरो के लिए दमदार वापसी कर रही Karizma XMR 210,लुक ऐसा कि सब देख के बोले क्या बाइक है यार!

जल्द ही कंपनी ईको के 13 नए वैरिएंट्स भी लॉन्च करने वाली है – जिसमें 5 सीटर और 7 सीटर दोनों ऑप्शन होंगे। ये गाड़ी खासकर कमर्शियल यूज़ के लिए भी बेहद पसंद की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *