तपती गर्मी हो जाएगी बेहोश, TATA का चलता-फिरता AC आया ठंडी फूंफू कर के, अब 35% छूट में मिल रहा, दाम सुनकर पसीना भी भागे

तपती गर्मी हो जाएगी बेहोश, TATA का चलता-फिरता AC आया ठंडी फूंफू कर के, अब 35% छूट में मिल रहा, दाम सुनकर पसीना भी भागे गर्मियों की तपिश अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और अप्रैल में ही पारा चढ़ चुका है। ऐसे में अगर आप एक दमदार और किफायती पोर्टेबल एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा कंपनी के Croma 1.5 टन Portable AC पर मिल रहा तगड़ा ऑफर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके फीचर्स, कीमत और मिल रही छूट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
सबसे पहले बात करें इस पोर्टेबल एसी की कूलिंग कैपेसिटी की तो इसमें 1.5 टन एयर कूलिंग दी गई है, जो कि लगभग 170 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है। इसमें कंपनी की ओर से 1 साल की सामान्य वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। इसका पावर कंजम्पशन लगभग 2300 वॉट है, जो कि इसकी परफॉर्मेंस के हिसाब से किफायती है।
अब बात करें कीमत की तो इसकी असली कीमत ₹50,000 है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे ₹40,000 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो और भी ज्यादा छूट मिल सकती है। साथ ही, ₹5000 से ₹6000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है और आप इसे ₹2025 की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं। इसे आप Flipkart, Amazon या Croma की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।