Bullet और Jawa की धज्जिया उड़ा देगी Mahindra BSA Gold Star 650 की ब्रांडेट बाइक, देखे कीमत

Bullet और Jawa की धज्जिया उड़ा देगी Mahindra BSA Gold Star 650 की ब्रांडेट बाइक, देखे कीमत। महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 जल्द ही भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है. ये रेट्रो मोटरसाइकिल बुलेट और जावा जैसी लोकप्रिय बाइक्स को टक्कर देने का दम रखती है. माना जा रहा है कि ये बाइक उतनी ही पसंद की जाएगी जितना कभी महिंद्रा के अन्य मॉडल्स को पसंद किया जाता था.
यह भी पढ़े- सिर्फ 3 लाख रूपये में घर लाये Maruti की ये दमदार कार, 35kmpl की माइलेज और किलर लुक के साथ देखे कीमत
महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 का दमदार इंजन
BSA गोल्ड स्टार 650 में आपको एक दमदार 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फोर वॉल्व इंजन मिलेगा. ये इंजन रेट्रो लुक तो देता है, लेकिन पावर के मामले में कोई कमी नहीं रखता. ये इंजन 44 bhp की पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
यह भी पढ़े- DSLR को मिटटी में मिला देगा Redmi का 200mp कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन, जाने कीमत और खासियत
महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 की कीमत
महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 की आधिकारिक कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच हो सकती है.