पापा की परियो को इम्प्रेस करने आया Realme का शानदार स्मार्टफोन, स्लिम डिजाइन और धांसू डिस्प्ले

अरे वाह! Realme वाले भी कहाँ पीछे रहने वाले हैं! पिछले साल तो इन्होंने GT 7 Pro निकालकर इंडिया का पहला Snapdragon 8 Elite वाला फ़ोन लॉन्च किया था, जो एकदम छा गया था। और अब ये उसका छोटा भाई, मतलब ‘नॉन-प्रो’ मॉडल भी ला रहे हैं।
यह भी पढ़िए :- आलीशान फीचर्स के साथ गेड़ी मारने आया HONOR का मजबूत स्मार्टफोन, देखे स्टाइलिश डिजाइन और किफायती कीमत
Realme GT 7: नया धमाका
कंपनी ने खुद ऐलान कर दिया है कि वो अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7, 23 अप्रैल को लॉन्च करेंगे। सबसे पहले ये फ़ोन अपने घर, मतलब चीन में लॉन्च होगा, और उसके बाद बाकी दुनिया में आएगा। अगर आपको Realme GT 7 के चीन में लॉन्च होने की और इसके फीचर्स वगैरह की ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो आगे पढ़ते रहो!
Realme GT 7 कब आएगा
Realme कंपनी 23 अप्रैल को चीन में एक बड़ा इवेंट करने वाली है, और इसी इवेंट में ये GT 7 5G फ़ोन लॉन्च होगा। चीन में ये इवेंट शाम के 4 बजे शुरू होगा, जो कि इंडिया के टाइम के हिसाब से दोपहर के 1:30 बजे होगा। Realme China की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फ़ोन का पेज भी आ गया है, और आप वहीं पर Realme GT 7 का लॉन्च लाइव भी देख सकते हो।
Realme GT 7 में क्या-क्या होगा
ये Realme GT 7 5G फ़ोन दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल होगा जिसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर होगा! ये प्रोसेसर 3 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना है और इसकी स्पीड 3.73GHz तक जा सकती है। और सुना है कि ये फ़ोन 12GB RAM के साथ आ सकता है।
बैटरी की बात करें तो, Realme GT 7 में 7,000mAh से भी बड़ी बैटरी होने वाली है! हाँ, mAh के आगे ‘+’ का निशान लगा है, तो देखते हैं 23 अप्रैल को इसमें क्या खास निकलता है। इतनी बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 100W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है। और अगर लीक की मानें तो इस Realme 5G फ़ोन में 144Hz का OLED डिस्प्ले होगा, जो कि एकदम सीधा-सपाट होगा।
यह भी पढ़िए :- Iphone को पलटाने आ रहा Motorola का जबरा स्मार्टफोन, फीचर्स हुए लीक जाने पुरे डिटेल
Realme GT 7 Pro: थोड़ा याद दिला दें
वैसे, Realme GT 7 Pro इंडिया में दो मॉडल में मिलता है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला ₹59,999 का है और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाला ₹65,999 का। उसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले है, और 50MP का मेन कैमरा है। बैटरी 5,800mAh की है और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।