Tech

छोटी कीमत में आ गया Nubia फोटोग्राफी सुपरस्टार,जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाले स्पेशल एडिशन के साथ

Nubia एक बार फिर अपने Ultra सीरीज में नया धमाका करने वाली है। कंपनी जल्द ही Z70 Ultra Photographer Edition लॉन्च कर सकती है। इससे पहले Nubia ने Z60 Ultra Photographer Edition पेश किया था, और अब उसी तर्ज पर Z70 Ultra का ये खास एडिशन आने वाला है।

यह भी पढ़िए :- ढेर सारे शानदार ऑफर पर मिल रही Triumph रेट्रो बाइक, धाकड़ लुक और स्मार्ट फीचर्स बना रहे युवाओ को दीवाना

डिस्प्ले और डिज़ाइन में दम

लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6.85-इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें 1.5K रेजोलूशन और 1.25mm के बेहद पतले बेज़ल्स होंगे। इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी देखने को मिलेगा जो स्क्रीन के अंदर ही छिपा रहेगा। फोन की लुक और फील प्रीमियम होने वाली है, क्योंकि TENAA पर जो इमेज दिखी है उसमें पीछे की साइड लेदर बैक नजर आ रही है।

पावरफुल परफॉर्मेंस और बैटरी

फोन में Snapdragon 8 Gen 3 (Elite) प्रोसेसर हो सकता है, जो हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। साथ ही, इसमें मिल सकती है 6,150mAh की तगड़ी बैटरी, जो सपोर्ट करेगी 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग। यानी चार्जिंग का झंझट कम और बैटरी लाइफ ज़्यादा।

फोटोग्राफी का सुपरस्टार

जैसा कि नाम से ही पता चलता है – Photographer Edition – तो कैमरे में भी कुछ खास होगा।

  • 50MP मेन कैमरा
  • 50MP अल्ट्रावाइड लेंस
  • 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा – जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आएगा।

5G और ड्यूल सिम का सपोर्ट

फोन को MIIT सर्टिफिकेशन में देखा गया है जिसका मॉडल नंबर NX737J है। इसमें 5G सपोर्ट होगा और यह ड्यूल सिम डिवाइस होगा। फोन Android बेस्ड होगा।

यह भी पढ़िए :- शादी-ब्याह के मौसम में चली रही Google Pixel 7a पर तगड़ी डील, लाजवाब लुक के साथ धांसू फीचर्स

अगर आप कैमरा लवर्स हैं और स्टाइलिश फोन की तलाश में हैं, तो Nubia का ये नया धमाका आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। जल्द ही भारत में एंट्री की उम्मीद है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *