Auto

Apache को दांतो तले चने चबाने पर मजबूर कर रही Hero की ये स्मार्ट बाइक! मॉडर्न फीचर्स के साथ देखे कीमत

Apache को दांतो तले चने चबाने पर मजबूर कर रही Hero की ये स्मार्ट बाइक! मॉडर्न फीचर्स के साथ देखे कीमत, Hero मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च हुई स्पोर्ट्स बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना बेहतरीन मॉडल पेश किया है. यह धांसू स्पोर्ट्स बाइक Hero Karizma XMR है. आइए जानें इस बाइक की खास जानकारी.

ये भी पढ़े- XUV700 & Tata Harrier की बत्ती बुझाने Renault ला रहा है Duster का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल

Hero Karizma XMR का धांसू है इंजन

Hero Karizma XMR के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है जो कि 25.5 PS की अधिकतम पावर और 20.4 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 41.55 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- KTM पर भारी पड़ रही TVS की धांसू Apache! न्यू लुक और डिज़ाइन के साथ आधुनिक फीचर्स भी…

Hero Karizma XMR में मिलते है नए जमाने के फीचर्स

Hero Karizma XMR में आपको नए जमाने के हिसाब से फीचर्स दिया गया है जिसमें आपको LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, टूल-लेस एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, फुली डिजिटल LCD, ड्युअल-चैनल ABS, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच, 17-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, 11 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे कई सारे खास फीचर्स हमे देखने को मिल जाते है।

Hero Karizma XMR की कीमत है इतनी

Hero Karizma XMR की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹1.80 लाख एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे है जो क्रमशः ब्लैक, येलो और रेड है।

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *