Iphone को करारी शिकश्त देने आया Realme का पावरफुल स्मार्टफोन, कड़क फीचर्स में इत्तु सी कीमत

पिछले महीने 19 मार्च को Realme ने इंडिया में अपना नया 5G फ़ोन, Realme P3 लॉन्च किया था। इसका जो टॉप मॉडल है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है, उसकी लॉन्च कीमत ₹19,999 थी। लेकिन अब कंपनी इस मॉडल पर थोड़ी छूट दे रही है, ताकि 8GB RAM वाला ये 5G फ़ोन और भी सस्ता मिल सके। इस डील के बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ते रहो।
यह भी पढ़िए :- OnePlus के धांसू स्मार्टफोन पर चल रही फाडू डील, सस्ते में टनाटन फीचर्स के साथ कर्रा डिजाइन
Realme P3 5G पर ऑफर
Realme ने अपने चाहने वालों के लिए P3 5G मोबाइल की कीमत ₹1,000 कम कर दी है। ये छूट थोड़े टाइम के लिए है, जो आज, 14 अप्रैल से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹19,999 में लॉन्च हुआ था, वो अब ₹18,999 में खरीदा जा सकता है।
ये ऑफर ऑफलाइन मार्केट के लिए है, मतलब आप इसे अपने आस-पास के किसी भी रिटेल स्टोर या मोबाइल की दुकान से ले सकते हैं। ये 8GB वाला 5G फ़ोन तीन रंगों में मिलेगा: Space Silver, Comet Grey और Nebula Pink। आपको बता दें कि यही फ़ोन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर ₹2,000 के बैंक ऑफर के साथ भी बिक रहा है।
Realme P3 5G डिस्प्ले
Realme P3 5G फ़ोन में 6.67 इंच का FullHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। ये पंच-होल वाला AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2000 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में गीली उंगलियों से भी टच काम करने वाली टेक्नोलॉजी है, जिससे अगर आपके हाथ थोड़े गीले भी हों तो भी फ़ोन आराम से चलेगा।
Realme P3 5G परफॉरमेंस
Realme P3 5G फ़ोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 4 नैनोमीटर पर बना है और 2.3GHz तक की स्पीड पर काम कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 810 GPU भी है।
Realme P3 5G मेमोरी
ये Realme 5G फ़ोन इंडिया में दो RAM ऑप्शन में आया है: 6GB RAM और 8GB RAM। इसमें एक्सपेंडेबल RAM टेक्नोलॉजी भी है, जिससे ये वर्चुअल RAM को फिजिकल RAM के साथ मिलाकर 16GB RAM (8GB + 8GB) की ताकत देता है। ये फ़ोन 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। Realme P3 5G फ़ोन LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
Realme P3 5G कैमरा
फोटो खींचने के लिए इस Realme 5G फ़ोन में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं। इसके बैक पैनल पर LED फ़्लैश के साथ F/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो 2 मेगापिक्सल के पोर्ट्रेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5G मोबाइल में F/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़िए :- मॉडर्न फीचर्स का खजाना है Honda की लाजवाब स्कूटर,इंजन में है दम ताकत भी भक्कम
Realme P3 5G बैटरी
पावर बैकअप के लिए Realme P3 5G फ़ोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। और इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए मोबाइल में 45W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी है। 91mobiles के टेस्ट में Realme P3 5G फ़ोन को 20% से 100% तक चार्ज होने में 61 मिनट लगे।