चुमाचाम सबके दिलो पे राज करने आयी Mahindra की भौकाली SUV, लग्जरी फीचर्स के साथ किफायती कीमत

Mahindra XUV700 इंडिया के ऑटो मार्केट में आते ही छा गई थी। इसकी धांसू परफॉरमेंस, शानदार फीचर्स और एकदम तगड़ी सेफ्टी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। इस 7-सीटर SUV ने FY2025 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) में 86,231 यूनिट्स बेचकर पिछले साल के मुकाबले 17% की ज़बरदस्त ग्रोथ दिखाई है।
यह भी पढ़िए :- Iphone को करारी शिकश्त देने आया Realme का पावरफुल स्मार्टफोन, कड़क फीचर्स में इत्तु सी कीमत
इस टाइम पीरियड में, XUV700 ने तो Mahindra Thar जैसी पॉपुलर गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया। तो चलिए जानते हैं इस कूल SUV की कीमत और वो खास बातें जो इसे इतना पॉपुलर बनाती हैं।
टॉप फीचर्स और बेमिसाल सेफ्टी:
Mahindra XUV700 उन SUVs में से है जो अपनी मॉडर्न फीचर्स और प्रीमियम फील से नौजवानों को खूब अट्रैक्ट करती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे टॉप-क्लास फीचर्स मिलते हैं, जो इसे टेक्नोलॉजी और आराम के मामले में सबसे आगे रखते हैं।
सेफ्टी के मामले में भी XUV700 का कोई मुकाबला नहीं है। इसमें 7 एयरबैग्स (6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड), ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेफ्टी सूट, 360 डिग्री कैमरा, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे एडवांस फीचर्स हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस SUV ने GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जो इसे इंडिया की सबसे सुरक्षित SUVs में से एक साबित करती है।
कीमत और वेरिएंट्स:
इंडियन मार्केट में Mahindra XUV700 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹ 13.99 लाख है, जो टॉप वेरिएंट के लिए ₹ 25.74 लाख तक जाती है। कस्टमर्स के पास MX, AX, AX3, AX5 और AX7 जैसे 50 से ज़्यादा वेरिएंट्स चुनने का ऑप्शन है। ये SUV 6 शानदार कलर ऑप्शन्स और 5 या 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में अवेलेबल है, जिससे ये हर तरह की फैमिली और ज़रूरत के लिए फिट बैठती है।
धांसू इंजन और माइलेज:
Mahindra XUV700 में दो पावरफुल इंजन ऑप्शन्स मिलते हैं। पहला है 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क देता है, जिससे इसकी परफॉरमेंस एकदम ज़बरदस्त होती है।
वहीं, दूसरा इंजन 2.2-लीटर का डीजल है, जो 185 PS की पावर और 450 Nm का टॉर्क देता है, जो इसे मुश्किल रास्तों पर भी आराम से चलने में मदद करता है। Mahindra इस SUV को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बेचती है।
यह भी पढ़िए :- OnePlus के धांसू स्मार्टफोन पर चल रही फाडू डील, सस्ते में टनाटन फीचर्स के साथ कर्रा डिजाइन
इसके अलावा, कंपनी इस SUV में FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल व्हील ड्राइव) का ऑप्शन भी देती है। माइलेज की बात करें तो, ARAI के मुताबिक Mahindra XUV700 का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक है, जो इस सेगमेंट की SUV के लिए काफी अच्छा माना जाता है।