Pulsar के धागे खोल देंगी TVS की धांसू बाइक, किलर लुक में दमदार इंजन और अपडेटेड फीचर्स

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us
Pulsar के धागे खोल देंगी TVS की धांसू बाइक, किलर लुक में दमदार इंजन और अपडेटेड फीचर्स

Pulsar के धागे खोल देंगी TVS की धांसू बाइक, किलर लुक में दमदार इंजन और अपडेटेड फीचर्स। भारतीय बाजार में कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है वाहन निर्माता कंपनी TVS. कंपनी की सबसे दमदार कम्यूटर बाइक TVS रेडर 125 नए जमाने के फीचर्स के साथ धूम मचा रही है. ये बाइक ना सिर्फ दमदार है बल्कि दिखने में भी काफी है.

यह भी पढ़े- iPhone की डिमांड कम करेगा देंगा Oppo का लल्लनटॉप स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वॉलिटी के साथ तगड़ी बैटरी

TVS Raider 125 का लाजवाब लुक

अगर बात करें इस बाइक के लुक की तो सबसे पहले इसके सस्पेंशन सिस्टम में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क देखने को मिलते हैं. वहीं पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो TVS रेडर बाइक में आपको दोनों पहियों पर 130 एमएम ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं. साथ ही आप चाहें तो फ्रंट में 240 एमएम डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. कुल मिलाकर ये बाइक देखने में काफी बेहतरीन है.

TVS Raider 125 के धांसू फीचर्स

इस बाइक में आपको कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉइस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं. साथ ही TVS रेडर 125 बाइक में आपको दो राइडिंग मोड्स – इको और पावर भी मिलते हैं. इन सबके अलावा कम बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉइस कंट्रोल, दूरी बताने वाला फीचर और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसी शानदार फीचर्स भी TVS रेडर बाइक में देखने को मिलते हैं.

यह भी पढ़े- माइंडब्लोइंग लुक के साथ नजर आएगी परियो की रानी Honda Activa 7G, फीचर्स और लुक से बोलेगी लड़कियों की तूती

TVS Raider 125 का दमदार इंजन

ये शानदार बाइक एक दमदार इंजन के साथ आती है. डिजाइन के मामले में भी ये बाइक काफी एडवांस है, इसमें रोबोट जैसी हेडलाइट, शार्प डिजाइन वाला फ्यूल टैंक और काफी स्टाइलिश टेल सेक्शन देखने को मिलता है. बात करें इंजन की तो TVS रेडर 125 बाइक में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन दिया गया है. ये इंजन 7,500 rpm पर 11.2 BHP की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. TVS रेडर बाइक में ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट के साथ आता है.

किन बाइक्स को टक्कर देगी TVS Raider 125

आपको बता दें कि नई TVS रेडर बाइक में SmartXonnect फीचर सिर्फ विकेड ब्लैक और फेयरी यलो कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है. भारतीय बाजार में TVS रेडर बाइक का अपडेटेड वर्जन हीरो ग्लैमर और होंडा शाइन जैसी बाइक्स को टक्कर देगा.

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment