धांसू फीचर्स और भकभकाती रेंज के साथ आयी Kia की रुपसुंदरी, किफायती कीमत में शानदार लुक

वाह! Kia वाले भी अब इंडिया में अपनी पकड़ और मजबूत करने की सोच रहे हैं। इसीलिए वो अपनी पुरानी हिट गाड़ियों को नया रूप दे रहे हैं और नए मॉडल भी ला रहे हैं। अब खबर ये है कि उनकी जो MPV Carens है, उसका बिजली वाला मॉडल भी आने वाला है! मीडिया में तो ये भी चल रहा है कि ये Kia Carens EV अगले साल, यानी 2026 में लॉन्च हो सकती है। चलिए, जानते हैं कि इस बिजली वाली गाड़ी में क्या-क्या धांसू फीचर्स और रेंज मिल सकती है और इसकी कीमत कितनी हो सकती है।
यह भी पढ़िए :- बिजली वाले अंदाज में महंगाई से छुटकारा दिलाने आया Bajaj का धांसू स्कूटर, छोटी कीमत में टनाटन फीचर्स
Kia Carens EV: बिजली से चलने वाली धांसू गाड़ी!
खबरों की मानें तो Kia Carens EV में एकदम टॉप क्लास फीचर्स मिलेंगे। जैसे कि 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, आजकल की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, चारों तरफ का 360 डिग्री व्यू दिखाने वाला सिस्टम और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, गाड़ी में बड़ा सा सनरूफ, हवादार फ्रंट सीटें और एकदम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकता है। और सबसे बढ़िया बात तो ये है कि ये गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से भी ज़्यादा चलेगी!
यह भी पढ़िए :- भारतीय सड़को पर भौकाल मचाने आ रही Kawasaki की दमदार क्रूजर बाइक, क्लासिक लुक वाला ऑल-ब्लैक डिज़ाइन
नई Carens ICE भी आने वाली है!
सिर्फ बिजली वाली ही नहीं, Kia अपनी जो पेट्रोल-डीजल वाली Carens है, उसका भी नया अवतार लाने की तैयारी में है। हो सकता है कि कंपनी इस नई Carens का नाम भी बदल दे। अगर डिज़ाइन की बात करें तो नई Carens में स्टार मैप वाली DRL के साथ हेडलाइट और एकदम नए डिज़ाइन के टेललाइट देखने को मिल सकते हैं। अंदर की तरफ भी डैशबोर्ड नया होगा, कलर के नए ऑप्शन मिलेंगे और स्टीयरिंग व्हील भी नया डिज़ाइन का हो सकता है। तो मतलब, Kia तो पूरी तैयारी में है, चाहे बिजली वाली गाड़ी हो या पेट्रोल-डीजल वाली, दोनों में ही धमाल मचाने वाली है!