₹10,000 से कम में अपना बनाये Full-HD Display वाले स्मार्टफोन, छोटे बजट के स्टाइलिश फ़ोन

अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत मायने रखती है। डिस्प्ले की क्वालिटी का सबसे बड़ा फैक्टर है – रिज़ॉल्यूशन। आसान भाषा में कहें तो जितना ज्यादा रिज़ॉल्यूशन होगा, उतनी ही साफ और शानदार तस्वीरें आपके फोन की स्क्रीन पर दिखेंगी।
यह भी पढ़िए :- इलेक्ट्रिक मार्केट का क्रेज लूटने आयी Kia की चमकदार SUV, किफायती कीमत में लच्छेदार फीचर्स
कई लोग स्क्रीन साइज को लेकर कंफ्यूज हो सकते हैं, लेकिन रिज़ॉल्यूशन का मामला एकदम क्लियर है। अगर आपका फोन 4.5 से 5 इंच का है तो उसमें कम से कम 720 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन होना चाहिए। वहीं अगर स्क्रीन 5 इंच से बड़ी है, तो फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) होना जरूरी है, नहीं तो इस्तेमाल करने का मज़ा अधूरा रह जाएगा।
अब कंपनियां भी इस जरूरत को समझ चुकी हैं, और अब ₹10,000 से कम में भी शानदार फुल-एचडी स्क्रीन वाले फोन मिलने लगे हैं। आइए नज़र डालते हैं कुछ दमदार ऑप्शंस पर:
1. Zolo Black 1X स्मार्टफोन
देशी कंपनी Zolo का ये फोन सिर्फ ₹9,999 में आता है। इसमें 5 इंच की फुल-HD स्क्रीन है, जिस पर Dragontrail ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 1.3 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 GB RAM मिलती है। स्टोरेज भी 32 GB का है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।
2. Lenovo K3 Note
इसमें 5.5 इंच की फुल-HD डिस्प्ले है और 401 ppi की पिक्सल डेंसिटी है। फोन में 1.7 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और ये Android 5.0 Lollipop पर चलता है। कीमत है सिर्फ ₹9,999।
3. Yu Yureka Plus
Micromax की सब-ब्रांड Yu का ये फोन 5.5 इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Snapdragon 615 प्रोसेसर और 2 GB RAM मिलती है। कैमरा भी शानदार है – 13 MP रियर और 5 MP फ्रंट।
4. Meizu M1 Note
Meizu का ये फोन पहले ₹10,000 से महंगा था लेकिन अब ये सस्ता हो गया है। इसमें 5.5 इंच की IGZO स्क्रीन है, जो बहुत ही क्लियर पिक्चर देती है। प्रोसेसर है 1.7 GHz ऑक्टा-कोर और साथ में 2 GB RAM।
यह भी पढ़िए :- लफड़ेबाज छोरो के लिए दमदार वापसी कर रही Karizma XMR 210,लुक ऐसा कि सब देख के बोले क्या बाइक है यार!
5. Meizu M2 Note
Meizu का अपग्रेडेड वर्ज़न M2 Note ₹9,999 में आता है। इसमें भी 5.5 इंच की Sharp IGZO डिस्प्ले है और प्रोसेसर है 1.3 GHz ऑक्टा-कोर। RAM मिलती है 2 GB।अगर आपका बजट ₹10,000 तक है और आप बेहतरीन डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, तो ये पांचों ऑप्शन शानदार हैं।