KTM को तड़ीपार कर देगी Yamaha की धाकड़ लुक बाइक, सॉलिड इंजन के साथ फीचर्स भी झन्नाट, देखे कीमत

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us
KTM को तड़ीपार कर देगी Yamaha की धाकड़ लुक बाइक, सॉलिड इंजन के साथ फीचर्स भी झन्नाट, देखे कीमत

KTM को तड़ीपार कर देगी Yamaha की धाकड़ लुक बाइक, सॉलिड इंजन के साथ फीचर्स भी झन्नाट, देखे कीमत। हाल ही में यामाहा की R15 V4 को लॉन्च किया गया है. ये एक ऐसी बाइक है जिसमें दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज भी मिलता है. इसके साथ ही ये दिखने में भी काफी आकर्षक है, जो आज के युवाओं को खूब लुभा रही है.आइये विस्तार से जानते है Yamaha R15 V4 Bike के बारे में.

यह भी पढ़े- 5G की दुनिया में सनसनी मचा देगा Realme का सुन्दर 5G स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

यामाहा R15 V4 बाइक के खास फीचर्स (Yamaha R15 V4 Bike’s Special Features)

यामाहा R15 V4 में आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, Y-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी) और सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये सभी फीचर्स आज के युवाओं को काफी पसंद आते हैं.

यामाहा R15 V4 बाइक का इंजन (Yamaha R15 V4 Bike’s Engine)

यामाहा R15 V4 में आपको 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, SOHC इंजन मिलता है जिसमें वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन (VVA) टेक्नोलॉजी दी गई है. VVA टेक्नोलॉजी अलग-अलग RPM रेंज में परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है और साथ ही अच्छी माइलेज भी देती है. ये इंजन 10,000 rpm पर 18.4 PS की पावर और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

यह भी पढ़े- 80 के दशक की Rajdoot बाइक किलर लुक में करेगी धमाकेदार एंट्री, ताकतवर इंजन और ब्रांडेड फीचर्स से लूटेगी लोगो का दिल

यामाहा R15 V4 बाइक की माइलेज (Yamaha R15 V4 Bike’s Mileage)

कंपनी के अनुसार, यामाहा R15 V4 शहर में 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 60.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं, रोज़मर्रा के इस्तेमाल में ये करीब 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इसकी 11 लीटर की फ्यूल टैंक फुल होने पर ये लगभग 565 किलोमीटर तक चल सकती है.

यामाहा R15 V4 बाइक की कीमत (Yamaha R15 V4 Bike’s Price)

यामाहा R15 V4 की शुरुआती कीमत 1,82,300 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,97,700 रुपये तक जा सकती है.

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment