KTM की वाट लगा देगी Hero की धांसू बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ झक्कास फीचर्स, देखे कीमत। हीरो कंपनी की हीरो हुनक बाइक को साल 2007 में लॉन्च किया गया था. लेकिन मार्केट में बदलाव के चलते कंपनी को इसे बंद करना पड़ा था. अब अच्छी खबर ये है कि हीरो हुनक फिर से भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है. माइलेज के मामले में हीरो हुनक को एक बेहतरीन बाइक माना जाता रहा है. अगर आप 160 सीसी सेगमेंट में मौजूदा बाइक्स से आगे(Dizain – design), माइलेज और फीचर्स वाली बाइक ढूंढ रहे हैं, तो हीरो कंपनी की आने वाली हीरो हुनक बाइक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. तो चलिए आज की इस पोस्ट में आपको नई हीरो हुनक बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं.
नई हीरो हुनक का दमदार लुक (Nayi Hero Hunk Ka Damdaar Look)
हीरो हुनक कंपनी की एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक है. ये बाइक सिर्फ माइलेज के लिए ही नहीं जानी जाती बल्कि ये अपने आकर्षक लुक के साथ दमदार परफॉरमेंस भी देती है. कई लोग हीरो हुनक को खरीदना चाहते थे लेकिन कंपनी ने इसे बंद कर दिया था. नई हीरो हुनक पहले से थोड़ी महंगी हो सकती है. वैसे भी 160 सीसी सेगमेंट में बजाज, टीवीएस और होंडा जैसी कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में हीरो हुनक को दोबारा बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए इन कंपनियों से टक्कर लेनी होगी.
नई हीरो हुनक का दमदार इंजन और माइलेज (Nayi Hero Hunk Ka Damdaar Engine Aur Mileage)
हीरो कंपनी ने अपनी हीरो हुनक बाइक में दमदार परफॉरमेंस के लिए एक पावरफुल इंजन दिया है. इस बाइक में आपको 160 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा. ये काफी दमदार इंजन है जो आपको बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देता है. ये इंजन लंबी दूरी के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि ये आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है. अगर आप स्पोर्टी डिजाइन वाली हाई परफॉरमेंस बाइक लेना चाहते हैं तो हीरो हुनक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.
नई हीरो हुनक के शानदार फीचर्स (Nayi Hero Hunk Ke Shaandar Features)
हीरो हुनक माइलेज, इंजन, परफॉरमेंस और कीमत के सभी मामलों में आगे है. ये बाइक इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें आपको कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस बाइक में आपको स्पोर्टी डिजाइन के साथ सेल्फ स्टार्ट, इंडिकेटर, हेडलाइट, एलईडी लाइट, डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, सिंगल चैनल एबीएस, फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
नई हीरो हुनक की कीमत (Nayi Hero Hunk Ki Kimat)
हीरो हुनक एक किफायती बाइक है लेकिन बाजार में कई और विकल्प मौजूद हैं. आप अपने बजट के अनुसार किसी भी कंपनी की बाइक खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप हीरो हुनक खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे ₹ 1,50,000 से ₹ 2,00,000 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. मुमकिन है कि इतनी कीमत चुकाकर भारत में बहुत से लोग ये बाइक न खरीदें.