2024 में भी धूम मचाने को तैयार KTM Duke 125! किलर लुक और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

By Deepak

Published on:

Follow Us
2024 में भी धूम मचाने को तैयार KTM Duke 125! किलर लुक और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

2024 में भी धूम मचाने को तैयार KTM Duke 125! किलर लुक और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत, आजकल भारत में स्पोर्ट्स बाइक्स की बढ़ते ही जा रही है जिसके एक से बढ़कर एक बाइक्स मार्केट लॉन्च हो रही है। ऐसे में ही KTM ने दाव खेला है और 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक लांच की है।

ये भी पढ़े- अद्भुत छूट! Flipkart पर ₹80,000 का फोन अब केवल ₹34,999 में, ऑफर सीमित समय के लिए…

KTM Duke 125 का बेहद आकर्षक है लुक

इस बाइक का नाम KTM Duke 125 है जिसमे आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। इसमें आपको LED हेडलैंप और टेललाइट के साथ में आक्रामक, स्ट्रीटफाइटर डिजाइन देखने को मिल रहा है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है।

KTM Duke 125 का धांसू है इंजन

इस बाइक में 124.7cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 14.5hp की पावर और 12Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 45 kmpl तक का माइलेज (अनुमानित) देने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- गरीबों का चहिता बना Realme 9i 5G स्मार्टफ़ोन, 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ iPhone वाला लुक, देखे कीमत

KTM Duke 125 की गजब है सस्पेंशन क्वालिटी

इस बाइक में में 37mm USD फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ में 110/70-17 फ्रंट और 150/60-17 रियर टायर मिलता है। इसके आलावा इसमें ट्रेलिस फ्रेम और सिंगल-चैनल ABS (मानक) दिया गया है।

KTM Duke 125 में मिलते है पैसा वसूल फीचर्स

KTM Duke 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, स्लीपर क्लच, 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप और टेललाइट जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

TM Duke 125 की कितनी है कीमत?

KTM Duke 125 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत भारत में ₹1.77 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह दो रंगों में उपलब्ध है: Ceramic White और Electronic Orange..

Leave a Comment