Huawei Nova Y73 जल्द रखेगा मार्केट में कदम, कीमत और फीचर्स लीक देख लो लुक

Huawei जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Nova Y73 बाजार में लॉन्च कर सकता है। रूस की एक वेबसाइट पर इसकी खूबियों और कीमत को लेकर काफी कुछ लीक हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा जाएगा, जिसमें दमदार फीचर्स मिलेंगे।
यह बभी पढ़िए – शानदार कैमरा और मिड-रेंज में ताबड़तोड़ उधम मचाएगा Oppo का तगड़ा स्मार्टफोन, लुक और कीमत देख रहोगे दंग
Huawei Nova Y73 की कीमत (लीक)
Huawei Nova Y73 को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
- 8GB RAM + 128GB Storage – 16,999 रूबल (करीब ₹15,700)
- 8GB RAM + 256GB Storage – 18,999 रूबल (करीब ₹17,600)
फिलहाल कंपनी ने कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। खबरें यह भी कहती हैं कि यह Huawei Enjoy 80 का ग्लोबल रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
Huawei Nova Y73 के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
डिस्प्ले
फोन में 6.67 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 1604 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा। आउटडोर में भी बढ़िया विजिबिलिटी मिलेगी।
परफॉर्मेंस
फोन में Huawei का खुद का Kirin 710A प्रोसेसर होगा, जो 14nm टेक्नोलॉजी पर बना है। इसमें 4x Cortex-A73 और 4x Cortex-A53 कोर मिलेंगे। ग्राफिक्स के लिए Mali-G51 GPU रहेगा। फोन Android 12 बेस्ड EMUI 15 पर चलेगा।
कैमरा
पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो पंच-होल डिजाइन में होगा।
बैटरी और चार्जिंग
Nova Y73 में 6,620mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। टाइप-C पोर्ट से फोन जल्दी चार्ज होगा।
यह भी पढ़िए :- 5G फोन की चाहत पूरी करने आ गया Realme का जबरदस्त स्मार्टफोन, कम पैसे में दन्न काम
अन्य फीचर्स
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। साथ ही IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1 और GPS सपोर्ट होगा। फोन का वजन 206 ग्राम और मोटाई 8.2mm बताई गई है।