Tech

Vi की Wi-Fi Calling सेवा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी शुरू,जानिए पूरा डिटेल

Vodafone Idea (Vi) ने अब अपनी Wi-Fi कॉलिंग सर्विस को और ज्यादा राज्यों में विस्तार दे दिया है। अब ये सर्विस छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गई है। इससे पहले ये सुविधा दिल्ली, मुंबई, गुजरात, केरल, कर्नाटका, तमिलनाडु और यूपी जैसे सर्किल्स में उपलब्ध थी।

यह भी पढ़िए :- कम खर्चे में लाखों की कमाई,शुरू करो अपनी पसंद का खाना सर्विस बिज़नेस, कैसे होगा मुनाफा देखे पूरा गणित

कम नेटवर्क? कोई टेंशन नहीं!

अब अगर आपके घर या ऑफिस में मोबाइल नेटवर्क कमजोर है लेकिन Wi-Fi चलता है, तो भी आप बिना रुकावट के क्लियर कॉल्स कर सकते हैं। कॉल ड्रॉप और ब्रेक की दिक्कत नहीं होगी।

सर्विस कैसे इस्तेमाल करें?

  • ये सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूज़र्स के लिए है।
  • कोई खास रिचार्ज या प्लान की ज़रूरत नहीं है।
  • बस आपके स्मार्टफोन और Wi-Fi नेटवर्क को इस फीचर को सपोर्ट करना चाहिए।
  • अपने फोन की Settings में जाकर Wi-Fi Calling ऑप्शन ऑन कर दीजिए।
  • कॉल चार्ज वही लगेगा, कोई एक्स्ट्रा खर्चा नहीं है।

घर या ऑफिस में कॉलिंग होगी आसान

Vi का कहना है कि यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें घर या ऑफिस जैसी बिल्डिंग्स में नेटवर्क की वजह से कॉल क्वालिटी में दिक्कत आती है। अब आपको नेटवर्क टावर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, और रियल-टाइम कम्युनिकेशन बेहतर होगा।

आपका फोन सपोर्ट करता है या नहीं?

Vi की वेबसाइट पर एक डिवाइस-सपोर्ट लिस्ट दी गई है, जहां आप चेक कर सकते हैं कि आपका फोन इस सर्विस को सपोर्ट करता है या नहीं। आजकल के ज्यादातर नए Android और iPhone मॉडल्स में ये फीचर इनबिल्ट आता है।

यह भी पढ़िए :- मुफ्त में मिलने वाले यह तीन पत्ते बना देंगे सेठ करोड़ीमल, 100 में 99 लोग नहीं जानते इनका सच

IPL के लिए Vi की 5G सर्विस का धमाका!

Vi ने पिछले महीने मुंबई में 5G सर्विस लॉन्च की थी और अब कंपनी ने 5G को 11 शहरों के क्रिकेट स्टेडियम्स तक भी पहुंचा दिया है। मार्च से मई तक चल रहे IPL T20 मैचों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।

5G सर्विस इन स्टेडियम्स में मिलेगी:

अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और विशाखापट्टनम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *