Creta को नानी याद दिला देंगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ फर्राटेदार इंजन। भारतीय बाजार में इन दिनों कारों की भरमार है. हर कंपनी अपनी अलग स्टाइल पेश कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में निसान ने भी साल 2023 में ग्राहकों के लिए एक नई कार निसान एक्स-ट्रेल को लॉन्च किया है. ये कार नए सेगमेंट और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है. तो चलिए जानते हैं इस कार की पूरी जानकारी.
यह भी पढ़े- फौलादी डिजाइन के साथ Tata Sumo SUV ने किया दीवाना, 20 किलोमीटर के माइलेज में सबसे बेस्ट
New Nissan X-Trail के शानदार फीचर्स
निसान एक्स-ट्रेल में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करता है. साथ ही आपको गाड़ी के अंदर आरामदायक माहौल देने के लिए इसमें ऑटो AC, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और LED लैंप जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं.
New Nissan X-Trail का दमदार इंजन
ये SUV दमदार इंजन के साथ भी आती है. इस सेगमेंट में आने वाली निसान एक्स-ट्रेल में 1.5L का टर्बोचार्ज्ड पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलेगा जो माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. निसान एक्स-ट्रेल का इंजन 204PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो ये कार आपको करीब 170 किमी प्रति घंटा की रफ्तार दे सकती है. इतने दमदार इंजन की मदद से ये कार 1 लीटर फ्यूल में करीब 19 किमी तक का माइलेज दे सकती है.
यह भी पढ़े- Fortuner को फेल करने आई Kia Carnival कार, प्रीमियम फीचर्स में सबसे बेस्ट
New Nissan X-Trail की कीमत
अगर इस कार के डिजाइन और कीमत को देखें तो ये जल्द ही बाजार में आकर्षक डिजाइन सेगमेंट और लक्जरी इंटीरियर के साथ लॉन्च होने वाली है. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निसान एक्स-ट्रेल को कंपनी करीब 35 लाख रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है. इस लिहाज से ये Toyota Fortuner के मुकाबले काफी किफायती विकल्प बनकर सामने आती है.