Creta के परखच्चे उड़ा देंगी Mahindra की धांसू SUV, पॉवरफुल इंजन के साथ फीचर्स भी दनदनाते देखे कीमत। महिंद्रा मोटर्स अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है. कंपनी की थार, बोलेरो, स्कॉर्पियो, XUV700 और XUV300 जैसी गाड़ियों को लोगों का खूब प्यार मिला है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महिंद्रा अपनी एक नई कॉम्पैक्ट SUV XUV200 को लॉन्च करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे साल 2024 में लॉन्च कर सकती है. तो चलिए जानते हैं इसके इंजन और फीचर्स के बारे में.
जबरदस्त फीचर्स से लैस होगी XUV200
महिंद्रा XUV 200 में कई आधुनिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 9.75 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस डिस्प्ले की मदद से आप मनोरंजन का मजा ले सकेंगे और साथ ही गाड़ी के कई फंक्शन्स को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग सिस्टम और कई नए तकनीक से लैस इंटीरियर मिलने की संभावना है.
दमदार इंजन वाली होगी XUV200
महिंद्रा XUV 200 में दमदार इंजन मिलने की बात भी सामने आ रही है. इसमें 1.2 लीटर का पावरफुल इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हो सकता है.
अनुमानित कीमत
अभी तक महिंद्रा XUV200 की आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन हालिया जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. मुकाबले की बात करें तो इसका सीधा टक्कर Hyundai Creta और Maruti Brezza जैसी गाड़ियों से होगा.