डार्क एडिशन में कहर ढा रही एकदम कड़क Citroen की Black Beauty कार, कीमत किफायती और फीचर्स शरारती

Citroen इंडिया ने अपनी SUV लाइनअप में नया धमाका किया है – Basalt Dark Edition. भाई, ये गाड़ी देख के ही दिल खुश हो जाए! काले रंग की रॉयल चमक और स्पोर्टी लुक के साथ ये SUV अब हिंदुस्तानी सड़कों पर जलवा बिखेरने को तैयार है। इसकी कीमत रखी गई है ₹12.80 लाख (ex-showroom) और ये सिर्फ टॉप-वेरिएंट में ही मिलेगी। चलो जानें क्या खास है इसमें।
यह भी पढ़िए :- सस्ते में अपना बनाये Poco का प्रो-लेवल फोटोग्राफी वाला धांसू स्मार्टफोन, स्मार्ट फीचर्स के साथ देख ले कीमत
क्या है खास Basalt Dark Edition में?
इस SUV का सबसे बड़ा हथियार है इसका लुक – Perla Nera Black कलर में लिपटी ये गाड़ी काले क्रोम फिनिश के साथ लगती है एकदम रॉयल। अंदर बैठो तो Carbon Black इंटीरियर और Lava Red डिटेलिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जो इसे अंदर से भी स्पोर्टी बनाता है।
इसमें आपको लेदर सीट कवर और हाई ग्लॉस फिनिश भी मिलेगा, जिससे इसका प्रीमियम फील और बढ़ जाता है। इसकी बिक्री 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और ये लिमिटेड यूनिट्स में ही मिलेगी। मतलब, पसंद आ गई तो जल्दी बुकिंग कर लो
Black Beauty जो हर किसी को पलटे
Basalt Dark Edition की sleek design, शार्प लाइनें और ऑल-ब्लैक थीम इसे भीड़ से बिल्कुल अलग बनाती है। दिन हो या रात, हर किसी की नजर इसपर टिक जाएगी।
यह भी पढ़िए :- सस्ते में अपना बनाये Poco का प्रो-लेवल फोटोग्राफी वाला धांसू स्मार्टफोन, स्मार्ट फीचर्स के साथ देख ले कीमत
लिमिटेड एडिशन – मौका हाथ से ना जाने दो!
ये गाड़ी सिर्फ स्टाइल नहीं, एक स्टेटमेंट है। अगर तुम भी कुछ हटके और यूनिक चाहते हो, तो Basalt Dark Edition एक दमदार ऑप्शन है। लेकिन जल्दी करो, क्योंकि मौका बार-बार नहीं आता!