Bullet का धिंगाना मचा देंगी Honda की बाहुबली बाइक, सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे फीचर्स भी टनाटन

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us
Bullet का धिंगाना मचा देंगी Honda की बाहुबली बाइक, सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे फीचर्स भी टनाटन

Bullet का धिंगाना मचा देंगी Honda की बाहुबली बाइक, सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे फीचर्स भी टनाटन। भारत में हर किसी को बुलेट चलाने का शौक होता है। रॉयल एनफील्ड कंपनी भारत में सबसे ज्यादा रेट्रो और क्लासिक डिजाइन वाली बाइक्स बनाती है, जो भारतीय युवाओं को काफी पसंद आती हैं. इसी वजह से रॉयल एनफील्ड आज एक बड़ी कंपनी बन चुकी है. अब रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए होंडा कंपनी ने भी एक बुलेट जैसी बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम Honda Hness CB350 है.

यह भी पढ़े- TVS Raider के तोते उड़ा देंगी Bajaj की कंटाप लुक बाइक, टकाटक फीचर्स के साथ सॉलिड इंजन, देखे कीमत

रेट्रो लुक और दमदार इंजन वाली Honda Hness CB350

इस बाइक को लॉन्च करके होंडा कंपनी ने क्लासिक और रेट्रो डिजाइन वाली बाइक्स के मार्केट में कदम रख दिया है. ये बाइक बाजार में मौजूद जावा 42 और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 जैसी बड़ी और पॉपुलर बाइक्स को टक्कर दे सकती है. ये बाइक डिजाइन, इंजन, फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी के मामले में हर तरह से बेहतर है.

Honda Hness CB350 का दमदार इंजन

होंडा कंपनी की Honda Hness CB350 बाइक में 348.36 cc का दमदार इंजन दिया गया है. इस बाइक में 5 गियर बॉक्स के साथ आने वाला ये इंजन करीब 21 bhp की पावर जनरेट कर सकता है. साथ ही साथ ये इंजन 21 bhp पावर के साथ 30 NM का टॉर्क भी जनरेट कर सकता है और आपको इस बाइक में 15 लीटर की एक बड़ी फ्यूल टैंक भी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े- Jawa को तड़ीपार कर देगी महारथी इंजन वाली Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, देखे ब्रांडेड फीचर्स

कीमत के मामले में भी किफायती है

कीमत के मामले में ये बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइक जितनी ही आती है. आप होंडा कंपनी की इस बाइक को 4 अलग-अलग वेरिएंट और 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन में देख सकते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से इस बाइक को अपने पसंदीदा रंग और वेरिएंट में खरीद सकते हैं. वैसे होंडा कंपनी की इस बाइक की शुरुआती कीमत 2,10,000 रुपये से 2,16,000 रुपये के बीच देखी जा सकती है.

फीचर्स के मामले में भी है टॉप

होंडा कंपनी की Honda Hness CB350 बाइक में आपको रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक की तरह ही कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्टेंट और स्लिप क्लच, माइलेज इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment