आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो कार के सपने न देखता हो। हर किसी को अपनी ख्वाइश पूरी करना होता है जिसमे कार का सपना इंसान जरूर देखता है। आज के समय में SUV की डिमांड काफी बढ़ गयी है जिसके चलते कम्पनियाँ भी एक से बढ़कर एक SUV लांच कर रही है। Hyundai अपनी धांसू SUV का ब्लैक एडिशन लांच कर दिया है।
ये भी पढ़े- Alto से अच्छा खरीदे Maruti Fronx, आम आदमी के बजट में हुई लॉन्च, जाने कीमत
Hyundai ने Tata Punch की टक्कर की SUV मार्केट में New Hyundai Exter Night Edition लांच कर दिया है। ब्लैक कलर में Hyundai Exter काफी स्टाइलिश और शानदार नजर आ रही है। कम कीमत होने की वजह से ग्राहकों को ये SUV काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
New Hyundai Exter Night Edition का कैसा होगा इंजन?
New Hyundai Exter Night Edition के इंजन पावर की बात करे तो इसके इंजन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 82 bhp की पावर और 113NM टॉर्क जनरेट करता है। यह SUV 150 kmph की टॉप स्पीड आसानी से जेनरेट करती है।
ये भी पढ़े- शक्तिशाली इंजन के साथ झक्कास फीचर्स वाली नई 9 सीटर Mahindra Bolero हुई लॉन्च, 25km माइलेज बेस्ट
New Hyundai EXTER Night Edition की कीमत
New Hyundai EXTER Night Edition की कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और MMT गियरबॉक्स वाले टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। EXTER Knight Edition को 5 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक (नया), शैडो ग्रे (नया) शामिल है।