Acer अब लाएगा Smartphone,15 अप्रैल को भारत में लॉन्च, कीमत होगी कम

Laptop बनाने वाली मशहूर कंपनी Acer अब स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने जा रही है। पिछले महीने टीज़र के बाद अब कंपनी ने अपने पहले स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 15 अप्रैल घोषित कर दी है। Amazon पर एक माइक्रो साइट भी लाइव हो चुकी है, जिससे फोन की कुछ शुरुआती जानकारियाँ सामने आई हैं।
यह भी पढ़िए :- 5000mAh बैटरी और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लेकर आया Infinix का भर्राटेदार स्मार्टफोन, मिल रहे खचाखच फीचर्स
Acer Smartphone लॉन्च डेट और टैगलाइन
Acer अपने नए स्मार्टफोन्स को “The Next Horizon” टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रहा है। हालांकि, अभी तक फोन का नाम या लुक सामने नहीं आया है। लेकिन Amazon पर जो पेज लाइव हुआ है उससे ये साफ हो गया है कि कंपनी एक से ज्यादा फोन लॉन्च करने वाली है। साथ ही, इन फोन्स में AI (Artificial Intelligence) फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
मिड-बजट में आएंगे Acer Smartphones
Acer के स्मार्टफोन ₹15,000 से कम कीमत में लॉन्च हो सकते हैं। हाल ही में Acer और Indkal Technologies के बीच पार्टनरशिप हुई है, जिसमें Indkal को Acer ब्रांड के फोन्स को डिज़ाइन, मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रीब्यूट करने का अधिकार दिया गया है। इस दौरान कंपनी ने बताया था कि Acer स्मार्टफोन मिड-बजट रेंज यानी ₹15,000 से ₹20,000 के बीच होंगे।
यह भी पढ़िए :- अब बिजली से दौड़ेगी Honda Activa Electric, वही पुराना अंदाज़ दमदार इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस देखे कीमत
Acer Smartphone की लीक्स और फीचर्स
लीक्स के मुताबिक Acer के स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स:
- डिस्प्ले: 6.7-इंच HD+ इनसेल डिस्प्ले (720 x 1600 पिक्सल), Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन
- प्रोसेसर: MediaTek Helio Series
- कैमरा: 20MP ड्यूल रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी: 5000mAh की बैटरी
अगर आप एक कम बजट वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो दिखने में भी अच्छा हो और फीचर्स में भी दमदार हो, तो Acer का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। अब बस 15 अप्रैल का इंतज़ार है!