Business

नौकरी का चक्कर छोडो, ₹10,000 में शुरू करो ये बिजनेस और कमाओ लाखों

हाँ भाई, अगर तुम भी नौकरी-वकरी के पीछे भाग-भाग के थक गए हो या कोई ऐसा काम शुरू करना चाहते हो जिसमें खर्चा कम हो और कमाई अच्छी हो, तो ये आर्टिकल तुम्हारे लिए ही है। आज हम बात करेंगे ऐसे पाँच छोटे-मोटे धंधों की, जिनको लोगों ने ₹10,000 के अंदर शुरू किया और करोड़ों कमाने का सपना सच कर दिखाया।

यह भी पढ़िए :- बेरोजगार बैठने से अच्छा शुरू कर दो कम समय में हजारो की कमाई वाला काम, देखे पूरा गणित

₹10,000 में शुरू करो और कमाओ लाखों!

पानी का बोतल का काम:

पानी तो सब पीते हैं, पर आजकल साफ और पैक पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है। तुम ये काम छोटे लेवल पर ₹8,000 से ₹10,000 में शुरू कर सकते हो। शुरू में 20 लीटर के जार में पानी भरकर घरों, दुकानों, ऑफिसों में सप्लाई करो।

इसके लिए बस थोड़ी सी जगह, बोतल धोने का सामान और फिल्टर चाहिए होगा। एक बार कस्टमर बन गए तो हर हफ्ते या दो दिन में पानी का जार मंगवाते ही हैं, मतलब कमाई लगातार होती रहेगी। अगर तुम दिन में 20-30 जार भी बेच लेते हो, तो आराम से ₹500-₹700 रोज कमा सकते हो।

कच्चे माल से चीजें बनाना:

अगर तुम्हारे दिमाग में थोड़ी क्रिएटिविटी है, तो बेकार चीजों से नई चीजें बनाना बढ़िया धंधा हो सकता है। जैसे पुराने कपड़ों से बैग, लकड़ी के टुकड़ों से सजावट का सामान, अखबार से गिफ्ट पैकिंग का सामान वगैरह।

इस काम की सबसे खास बात ये है कि सामान बहुत सस्ता या कभी-कभी तो मुफ्त में भी मिल जाता है। तुम घर से ही चीजें बनाकर ऑनलाइन (जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, अमेज़न, फ्लिपकार्ट) पर बेच सकते हो। ₹10,000 में तुम सारे औजार और थोड़ा सा शुरुआती सामान खरीद सकते हो।

क्लाउड किचन:

क्लाउड किचन का मतलब है – खाना बनाओ और ऑनलाइन ऑर्डर से बेचो। तुम्हें न दुकान की जरूरत है, न भारी किराया देने की। बस अपने घर की किचन को थोड़ा सा ठीक करो। ₹10,000 में तुम कुछ basic बर्तन, पैकिंग का सामान और खाना बनाने का सामान खरीद सकते हो।

फिर जोमैटो, स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करो। तुम खिचड़ी, बिरयानी, राजमा-चावल, थाली जैसी स्पेशल चीजें बेच सकते हो। एक बार तुम्हारा खाना लोगों को पसंद आ गया तो ऑर्डर आने बंद नहीं होंगे।

प्रोडक्ट लेबलिंग:

मसाले, पाउडर, साबुन, तेल वगैरह जैसे कई छोटे-छोटे प्रोडक्ट की पैकिंग के बाद लेबलिंग की डिमांड रहती है। कई कंपनियां ये काम बाहर वालों से करवाती हैं और ये काम घर से भी किया जा सकता है।

₹10,000 में तुम एक basic लेबलिंग मशीन खरीद सकते हो या हाथ से भी लेबल लगाने का काम कर सकते हो। तुम्हें एक पैकेट पर ₹0.50 से ₹2 तक मिल सकते हैं। अगर तुम रोज 500-1000 यूनिट का काम करते हो, तो महीने के ₹25,000-₹40,000 आराम से कमा सकते हो।

यह भी पढ़िए :- एकदम फर्स्ट क्लास पिक्चर क्वालिटी के साथ आया Oppo का शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में अखंड फीचर्स

टिफिन सर्विस:

घर का बना खाना सबको पसंद आता है, खासकर उन लोगों को जो अकेले रहते हैं या काम करते हैं। टिफिन सर्विस एक ऐसा धंधा है जिसमें न ज्यादा खर्चा है और न ज्यादा रिस्क।

₹10,000 में तुम शुरुआती बर्तन, पैकिंग के डिब्बे और थोड़ा सा राशन खरीद सकते हो। 10-15 कस्टमर से शुरू करो जिनको तुम रोज लंच और डिनर का टिफिन भेज सको। अगर एक टिफिन का चार्ज ₹80-₹100 रखते हो, तो तुम रोज ₹1000-₹1500 तक कमा सकते हो। महीने में ये आंकड़ा आराम से ₹30,000-₹50,000 तक पहुँच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *