कार पर लग गई हैं छोटी-मोटी खरोंचें! चिंता न करें, इस तरीके से होगी झट से गायब, आज के समय में गाड़ियों पर स्क्रेचेस आना आम बात हो गयी है लेकिन जरा सी खरोच कार की खूबसूरती बिगाड़ देती है। ऐसे में इसे ठीक करने के लिए हजारों रुपये खर्च हो जाते है। लेकिन आपका पैसा बचाने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है आसान तरीके जो कम खर्च में छोटी-मोटी खरोंचें ठीक कर देगा।
ये भी पढ़े- बड़े-बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद बनी Mahindra XUV700! लक्जरी फीचर्स और VIP लुक के साथ देखे कीमत
क्या आपकी कार पर भी लग गई हैं छोटी-मोटी खरोंचें?
आपके घर में रखी कई सारी ऐसी चीजे है जिसके इस्तेमाल से आप घर पर ही कार पर लगी छोटी-मोटी खरोंचें ठीक कर सकते है। वैसे तो गाड़ी पर खरोंच लगना बहुत छोटी सी समस्या है, लेकिन बार-बार पैसे खर्च करवाना भी मुमकिन नहीं होता. इन चीजों के बारे में आज हम आपको विस्तार से इस्तेमाल के साथ बताने वाले है।
देसी नुस्खे कार की खरोंच को दूर करने में कारगर!
1. सिरका और नारियल का तेल
कार की खरोंच हटाने का सबसे आसान तरीका है सिरका और नारियल के तेल का मिश्रण. दोनों को बराबर मात्रा में मिला लें, अगर तेल जम गया है तो उसे थोड़ा गर्म कर लें. अब इस घोल को रुई की मदद से खरोंच वाली जगह पर लगाएं, देखें कैसे आपकी परेशानी मिनटों में गायब हो जाती है.
2. टूथपेस्ट भी है कारगर!
इस तरीके के अलावा आप और भी चीजें ट्राई कर सकते हैं. मसलन, खरोंच हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले खरोंच वाली जगह को पानी से अच्छी तरह साफ करें. अब उसे किसी साफ कपड़े से पोंछ लें. इसके बाद एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और फिर धीरे-धीरे करके एक या दो बार खरोंच वाली जगह पर रगड़ें. इससे खरोंच आसानी से निकल जाएगी.
3. बेकिंग सोडा भी आएगा काम!
किचन में रखा बेकिंग सोडा भी कार की खरोंच दूर करने में काम आ सकता है. इसके लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को कपड़े की मदद से खरोंच वाली जगह पर अच्छी तरह लगाएं. साथ ही इसे धीरे-धीरे रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें. बेहतर नतीजों के लिए आप चाहें तो इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहरा सकते हैं.
याद रखें ये तरीके मामूली खरोंचों पर ही कारगर होते हैं. अगर गाड़ी पर गहरी खरोंच है तो किसी अच्छे मैकेनिक से ही गाड़ी को ठीक करवाएं.