.Creta की नैया डूबा देगी Nissan की धांसू SUV, अट्रैक्टिव लुक में शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे टकाटक फीचर्सभारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए निसान एक धांसू SUV लाने की तैयारी में है, जिसको अगस्त में लॉन्च किया जाएगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं निसान X-Trail की. इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर और एमजी की दमदार कार ग्लोस्टर से होगा.
यह भी पढ़े- OnePlus का सत्यानाश कर देंगा Poco का कंटाप स्मार्टफोन,लाजवाब कैमरे के साथ दमदार बैटरी, देखिये कीमत
दमदार इंजन वाली नई निसान X-Trail
हाल ही में खबर आई है कि ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी होगा लेकिन फिलहाल इसका हाइब्रिड इंजन भारत में नहीं आएगा. बता दें कि कंपनी इस कार को ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बेच रही है. सुरक्षा के मामले में इस कार में छह एयरबैग्स, आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और पहाड़ी इलाकों के लिए हिल होल्ड कंट्रोल दिया जाएगा. हिल होल्ड ढलान पर कार को संभालने में मदद करता है.
ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आएगी नई निसान X-Trail
निसान X-Trail को 5 और 7 सीटर विकल्पों में पेश किया जाएगा. इस SUV का दमदार इंजन 204 hp की पावर और 305 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी शुरुआत में भारत में सिर्फ कुछ ही यूनिट्स को बिक्री के लिए उतारेगी. अगर डिमांड रही तो इसका डीजल इंजन भी यहां लॉन्च किया जा सकता है. ये तीन-सिलेंडर इंजन वाली कार है जो लंबी दूरी के सफर में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. ये कार टू-व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों विकल्पों में आएगी.
यह भी पढ़े- Punch का गुरुर तोड़ देंगी Maruti की मॉडर्न कार, ब्रांडेड फीचर्स के साथ फर्राटेदार इंजन
नई निसान X-Trail के स्मार्ट फीचर्स
- इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.
- 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.
- इंटीरियर में टू-टोन कलर ऑप्शन मिलेगा.
- वायरलेस एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलेगी.
- हेड-अप डिस्प्ले और रियर-सीट एयर कंडीशनिंग वेंट्स मिलेंगे.
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया जाएगा.
- मस्कुलर ग्रिल और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा.
- एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी जाएंगी.