1980 के दशक में मात्र इतनी सी कीमत में मिलती थी Royal Enfield 350 बाइक, सामने आये बिल की तस्वीर देख उड़ जायेगे होश

By onluautotech.com

Published on:

Follow Us
1980 के दशक में मात्र इतनी सी कीमत में मिलती थी Royal Enfield 350 बाइक, सामने आये बिल की तस्वीर देख उड़ जायेगे होश

1980 के दशक में मात्र इतनी सी कीमत में मिलती थी Royal Enfield 350 बाइक, सामने आये बिल की तस्वीर देख उड़ जायेगे होश। रॉयल एनफील्ड की भारतीय सड़कों पर बादशाहत तो जग जग विख्यात है। कंपनी के कई मॉडल हैं जो लोगों के दिलों में राज करते हैं। उन्हीं में से एक है रॉयल एनफील्ड 350 जिसने 1980 के दशक में लोगों का दिल जीता था और आज भी उसके विभिन्न रूपों को खूब पसंद किया जाता है। आज इसे खरीदने के लिए आपको 2 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़े- बजनदारो का दिल धड़काने आ रही Royal Enfield classic 350 Bobber, बाहुबली इंजन और किलर लुक के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स

लेकिन यह जानना आपके लिए दिलचस्प होगा कि 1980 के दशक में रॉयल एनफील्ड की कीमतें बहुत कम थीं। अगर आज की कीमत से तुलना करें तो ये दस गुना से भी ज्यादा है। आज इसे खरीदने के लिए आपको जेब काफी ढीली करनी होगी। फिर भी ये मॉडल आज के युवाओं से लेकर लड़कियों तक सभी को अपनी ओर खींचता है।

उस वक्त ये बाइक एक स्मार्टफोन से भी सस्ती थी!

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस रॉयल एनफील्ड 350 ने ऑटो सेक्टर में अपना जलवा बिखेरा है, वो 36 साल पहले इतनी कम कीमत में मिलती थी। जी हां, 1986 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का पुराना बिल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े- 5G दुनिया में सनसनी मचा रहा Realme का धांसू स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी के साथ 5000mAh बैटरी, देखे कीमत

जानिए 1980 के दशक में रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत

आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस वक्त ये बाइक कितनी सस्ती रही होगी। ये बिल भी चौंकाने वाला है जिसमें रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत सिर्फ 18,700 रुपये बताई गई है। ये 36 साल पुरानी बात है, जो 1986 की है और ये बिल झारखंड की संदीप ऑटो कंपनी का बताया जा रहा है। वहीं, मौजूदा समय में इस बाइक की कीमत 1.24 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक तय की गई है, ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।

onluautotech.com

onluautotech.com has been writing content for the last 5 years and has a lot of experience in the field of automobile and technology

Leave a Comment